सेवा को मिला सम्मान

चिकित्सा निदेशक ने किया कर्मियों को किया पुरस्कृत
जबलपुर दर्पण। रेलकर्मियों और यहाॅं तक कि चलती रेलगाड़ियों में बीमार रेलयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल में दिन रात ड्यूटी पर तैनात रेलवे डाॅक्टर्स, नर्सिंग स्टाॅफ, फार्मासिस्ट, अस्पताल परिचर, स्टोर खलासी, आदि स्वास्थ्यकर्मियों को प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक श्री एच.के श्रीवास्तव ने आज जबलपुर में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं उत्कृष्ट कार्य-निष्पादन के लिए सम्मानित किया। आज 20 जून मंगलवार को महाप्रबन्धक कार्यालय कोर बिल्डिंग के काॅफ्रेन्स हाॅल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में चिकित्सा विभाग मुख्यालय एवं केन्द्रीय चिकित्सालय के अलावा जबलपुर, कोटा, भोपाल, मण्डलों में कार्यरत चिकित्सा कर्मियों को मुख्य अतिथि प्रमुख चिकित्सा निदेशक श्री एच.के. श्रीवास्तव ने व्यक्तिगत पुरस्कार तथा सामूहिक पुरस्कार प्रदान किए। इसके अन्तर्गत 5 राजपत्रित अधिकारियों, 14 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक ने कहा कि चिकित्सा कर्मियों ने कोरोना काल में जीवन की परवाह किए बिना, अपना सर्वोत्तम योगदान दिया है। इस योगदान के लिए भोपाल, जबलपुर एवं कोटा मण्डलों के प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को बधाई देता हूॅं । आज के पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार पाने वालों में डाॅ0 मीनाक्षी मिश्रा, डाॅ0 चेम्बाती सतीश, श्री विजय कुमार अग्रवाल, श्री मनोज कुमार गुप्ता श्री अनिल कुमार तथा चिकित्सा कर्मियों में भोपाल मण्डल की श्रीमती रेणू, श्रीमती प्रतिभा वर्मा, कोटा मण्डल के श्री जयपाल सिंह, श्री नासिर खान, के अलावा जबलपुर में कार्यरत श्री विधु रंजन कुमार, श्रीमती शीला सिंह, श्रीमती अभिलाषा कोरी, श्रीमती संध्या, श्रीमती सविता दुबे, श्री रविकांत कौशल, श्री नरेन्द्र गड़पाल, श्री राजेश कुमार बर्मन, उत्पल बागची, विनोद सिंह सहित 5 सामूहिक पुरस्कारों के तहत 23 स्वास्थ्यकर्मियों को पुरस्कृत किया गया ।



