नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल और आल्ट्रो गाड़ी हुई भिडंत, दो युवकों की मौत

जबलपुर दर्पण सिहोरा। सिहोरा थाना क्षेत्र के धनगवा मोड कृणा ढाबा में सोमवार को मझगवां निवासी दो युवकों सिहोरा आने के गांव से निकले जैसे ही वे एन एच 30 पर सोमवार की सुबह 9: 50 बजे के लगभग धनगवा के पास पहुंचे वैसे ही जबलपुर से कटनी की ओर जा रही आल्ट्रो गाड़ी का चका अचानक से निकलकर गाड़ी सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।घटना के तुरंत ही बाद दोनों युवकों को गम्भीर चोटें आने से तत्काल स्थानीय लोगों ने शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा भर्ती कराया गया ।जहाँ इलाज के दौरान दोनों युवकों ने अंतिम सांस ली। वहीँ आल्ट्रो सवार में अन्य घायलों को 108 सहायता से पायलट एवं ई एम टी राजेश यादव व नरेंद्र पटैल ने रिफर घायलों को मेडिकल अस्पताल जबलपुर तत्काल पहुँचाया। जिनका उप चार जारी है। रिफर किया गया
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सिहोरा पुलिस ने मृतकों को पंचनामा भरकर घटित हुई घटना को जाँच पड़ताल में लिया हैं ।फिहलाल पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक युवक – 1 सूरज यादव पिता स्व: हुकुम सिंह यादव ग्राम उम्र 32 वर्ष महगवां निवासी
2- मोनू कोल उम्र 32 साथी की इलाज के दौरान मौत हो गई ।मोनू कोल अपनी ससुराल पक्ष में साथ में ही महगवां ग्राम में रहता था।
वही आल्ट्रो सवार लोगों में तीन को मामूली चोटें आईं हैं।और दो अन्य को गम्भीर चोटे आने पर रिफर कर दिया गया है।



