शंकराचार्य श्री निश्चलानन्द सरस्वती के प्राकट्य दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम

जबलपुर दर्पण। पूज्य पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाभाग का कल आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी को 80 वां प्राकट्य दिवस है। जिस पर विभिन्न समारोह आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी के तत्वाधान में दमोह नाका जबलपुर और ग्वारीघाट जबलपुर में हुए दिनाक 26.6.22 शाम 6बजे महाआरती। इस अवसर पर शंकराचार्य जी के कृपा पात्र शिष्यों कैप्टन आलोक त्रिवेदी, सिख संगत संयोजक और ग्रामीण पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव सरदार सुरजीत सिंह, पूर्व आदित्यवाहिनी संयोजक और नर्मदा महाआरती मंडल प्रमुख के पंडित ओंकार दुबे, आनंद वाहिनी की प्रोफेसर सुनीता त्रिवेदी, युवा नेता रेवाखंड सचिव अपूर्व त्रिवेदी, हाईकोर्ट संगठनों के विभिन्न पदाधिकारी एडवोकेट और श्री कोष्टा, श्री विश्वकर्मा, श्री उमेश दुबे, आदित्य वाहिनी संयोजक जबलपुर; आनंद वाहिनी की श्रीमती निशा दुबे; युवा प्रकोष्ठ संयोजक श्री अनंतजित त्रिवेदी, कुमारी तेजस्विनी दुबे द्वारा विचार प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में अन्य शिष्य गण भारी संख्या मे उपस्थित थे और शंकराचार्य जी के संकल्प और उद्देश्यों हेतु संकल्पित हुए। पुज्य शंकराचार्य जी ने विभिन्न मंचों से सभी सनातन धार्मियों को,धर्म के प्रशस्त मान बिंदुओं की रक्षार्थ संगठित होकर रहने का आवाहन किया।



