रेल मंत्री ने किया ई-नीलामी की नीति और पोर्टल लॉन्च

जबलपुर दर्पण। भारतीय रेलवे ने स्क्रैप बिक्री की मौजूदा ई-नीलामी के अनुरूप भारतीय रेलवे ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम (आईआरईपीएस) के माध्यम से वाणिज्यिक आय और गैर-किराया राजस्व अनुबंधों को इलेक्ट्राॅनिक नीलामी के दायरे में लाने के लिए कदम उठाए हैं। श्री अश्विनी वैष्णव ने आज रेल भवन में वाणिज्यिक कमाई, गैर-किराया राजस्व (एनएफआर) अनुबंधों के लिए ई-नीलामी का शुभारंभ किया। इससे न केवल रेलवे की कमाई बढ़ेगी बल्कि कारोबार सुगमता के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी बल मिलेगा।
इस अवसर पर बोलते हुए, श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “यह नीति प्रौद्योगिकी के उपयोग से आम आदमी के अनुभव को बदलने के लिए माननीय प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इस नई नीति के साथ, निविदा की कठिन प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। साथ ही, यह युवाओं को ई-नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर प्रदान करेगा। यह नीति जीवन की सुगमता को बढ़ाती है, पारदर्शिता को बढ़ावा देती है और रेलवे में डिजिटल इंडिया की पहल को जोड़ती है।



