जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नगर में मानसून पूर्व तैयारी नहीं, बढ़ सकती है परेशानी

जबलपुर दर्पण। शहर में नाले नालियों की सफाई नहीं किये जाने से बड़ी आफत खडी हो सकती है, नालियां कचरे से भरी हुई है जरा। सी बारिश में नालियों का पानी कचरा लेकर सड़कों पर आने से राहगीर बहुत परेशान होते है, बारिस के चलते अगर समय रहते नाले नालियों की साफ सफाई नही की गई तो जल भराव तो हो ही सकता है, घरों में पानी घुसना सम्भव है के मद्देनजर प्रशासन से जनापेक्षा है कि बारिश, मौसमी बीमारियों व गन्दगी से होने वाले संक्रमण को देखते हुए इस ओर ध्यान दिया जाना जनहित में हो सकता है।



