अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम दिवस पर होगा आयोजन

जबलपुर दर्पण। महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री एवं इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट ऑफ़ इण्डिया, जबलपुर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम दिवस का आयोजन 27 जून को मध्यान 3:30 बजे महाकोशल चेम्बर सभागार, सिविक सेंटर में आयोजित किया गया है इस आयोजन में मुख्य अतिथी के रूप श्री विपिन कुमार जैन अध्यक्ष, म.प्र. स्माल स्केल इंडस्ट्रीज ऑर्गनाइजेशन, भोपाल होंगे तथा एमएसएमईपरिचय विशेषताए एवं विकास की शासकीय योजनाओ पर विशेषज्ञ प्रदीप बिश्वारी व सीए मनोज खेरा द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेसेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी जावेगी व शंकाओं का समाधान भी किया जावेगा | चेम्बर प्रवक्ता हेमराज अग्रवाल द्वारा बतलाया गया की औद्योगिक क्रांति व आर्थिक विकास के साथ साथ रोजगार उन्नयन के क्षेत्र में सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमों द्वारा किए जा रहे कार्यो के परिणाम स्वरुप आज भारत वर्ष के GDP में लगभग 65% का योगदान है आज शासन स्तर पर इस क्षेत्र विशेष के विकास तथा प्रचार प्रसार के क्रम में अनेकानेक योजनाए व छूट उपलब्ध कराई गई है जिसका की विवरण इस आयोजित बैठक में विषय विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा | वर्त्तमान समय में जबकि आजीविका के लिए नौकरियों की हो रही कमी को परिपूर्ण करने के लिए स्वरोजगार एवं स्टार्टअप के माध्यम से रोजगार सृजन हो रहा है इस आयोजन में एमएसएमई कार्यरत उद्योगों व्यापारियों नए उद्योग लगाने के इच्छुक व्यक्ति व्यक्तिगण एवं शिक्षित युवाओं को दी जाने वाली जानकारी के परिपेक्ष्य में उद्योग एवं व्यवसाय स्थापना सरल व सुगम होगा | इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट ऑफ़ इण्डिया, जबलपुर ब्रांच के अध्यक्ष सीए सुकेश चौरड़िया, सेक्रेटरी हेमंत लालवानी, चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश चंडोक, हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव, युवराज जैन गढ़ावाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल, अनिल जैन पाली ने उपस्थिति की अपील की है।



