शिवसेना प्रत्याशी ठाडेश्वर महावर ने सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में किया जनसंपर्क

जबलपुर दर्पण। शिवसेना प्रत्याशी ठाडेश्वर महावर ने सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड में जोरदार जनसंपर्क किया ।इस दौरान वार्ड के भारी जन सैलाब में क्षेत्र के लोग स्वयं घर से निकलकर प्रत्याशी का क्षेत्रों में समर्थन करते हुए प्रचार प्रसार किया। त्रिपुरी चौक से जनसंपर्क प्रारंभ कर मेडिकल, बरगी हिल्स ,बाजना मठ ,पिसंहारी मडिया ,तक रैली निकाली गई। इस दौरान प्रत्याशी ठाडेश्वर महावर ने हमारे मीडिया टीम को जानकारी देते हुए बताया कि सिद्ध नगर, नेहरू नगर, बजरंग नगर ,बड़ा पत्थर ,क्षेत्र में जाकर हमारे द्वारा सघन जनसंपर्क किया गया ।उन्होंने बताया कि पिछले 7 वर्षों से इन क्षेत्रों के नेताओं ने कोई कार्य नहीं किया। जनता की आंखें विश्वास देखना चाहती हैं और मुझे ऐसा पूर्ण विश्वास लग रहा है कि जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी ।उन्होंने बोला कि दोनों दल कांग्रेस और बीजेपी से जनता थक चुकी है। दोनों ही दल टिकट लेने से डर रहे हैं तो जनता इनको ही अपना प्रत्याशी मानती है और जब क्षेत्र में मकान टूटे तो दोनों ही दल नदारद रहे जिसका जनता में आक्रोश दिखाई पड़ता है । मुझे ऐसा लगता है कि जनता की सेवा करने का मौका मुझे प्राप्त होगा उनका कहना है कि उनके विपक्ष नेताओं को वह विफल करेंगे और गरीब परिवारों और सामान्य वर्ग का जो आशीर्वाद मिल रहा है वह सब उनको धाराशाई करेगा।



