द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. अर्जुन

बॉलीवुड अभिनेत्री व राजनीतिज्ञ जयाप्रदा ने नोएडा में किया सम्मान
जबलपुर दर्पण। शोध व शिक्षा के क्षेत्र में 09 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के गोल्ड मेडलिस्ट छात्र व शासकीय होम साइंस कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग में शिक्षण सेवा दे रहे डॉ. अर्जुन को रेडिसन ब्लू, नोएडा में आयोजित द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड सम्मान समारोह में प्रसिद्द बॉलीवुड अभिनेत्री व राजनीतिज्ञ जयाप्रदा द्वारा मोस्ट इंस्पायरिंग यूथ आइकॉन फॉर रिसर्चर अवार्ड से विभूषित किया गया l सम्मान की इस वेला में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाज़रा जी, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल , अवीवाकीन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अविनाश तिवारी एवं देश विदेश से कई गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित रहीं l मध्य प्रदेश के सामान्य ज्ञान में चर्चित नाम, इंडियन टेलीविज़न व बॉलीवुड द्वारा सम्मानित डॉ. अर्जुन ने अपने वक्तव्य में शोध को लेकर कहा कि किसी की शोध में गहराई तो किसी के शोध में विस्तार होता है, आप अपने शोध को पसंद करें जो आप करना चाहते हैं l अपने शोध को साझा करना अमरत्व को प्राप्त करने जैसा है, एक सफल शोधकर्ता वह होता है जो किसी नए सत्य को खोजने का प्रयास करता है l डॉ. अर्जुन वन विभाग में सेवारत नर्मदा प्रसाद शुक्ला व मनोरमा के सुपुत्र है एवं शासकीय ओ.ऍफ़.के. कॉलेज की प्राध्यापक डॉ. रीता भंडारी के निर्देशन पर डॉ. अर्जुन ने शोध शिक्षा प्राप्त की।



