चुनावी चैकिंग के दौरान पिता के हत्यारे बेटे को अधारताल पुलिस ने दबोचा

प्लास्टिक के बोरे में शव को रखकर बाईक से ठिकाने लगाने वाले आरोपी बेटे को रंगे हाथों अधारताल पुलिस ने पकड़ा,शव एव घटना में प्रयुक्त बाईक जप्त
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। अधारताल थाना स्टाप उप निरीक्षक रामकिशोर राजभर, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, आरक्षक विमल विश्वकर्मा,पंकज सिंह व्हीकल मोड महाराजपुर पर आने जाने वाले संदिग्ध लोगों का नाम पता मोबाइल नंबर नोट कर रहे थे तभी पनागर की ओर से डिस्कवर बाईक क्र एमपी 20 एमडब्ल्यू 4980 में एक युवक प्लास्टिक के बोरा मैं कुछ भरकर ले जा रहा था,युवक को रोककर नाम पता पूछने पर युवक ने अपना नाम अमन वंशकार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बरझइयां पनागर बताया,बोरे में सब्जी होना बताया,संदिग्ध लगने पर प्लास्टिक के बोरे को खुलवाया गया तो बोरे के अंदर एक व्यक्ति का शव मिला। तत्काल अमन बंशकार को अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ की गई तो उक्त शव अपने पिता रामलाल बंशकार उम्र 50 वर्ष का होना बताते हुए पिता की रात्रि 3 बजे गला घोट कर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने सुनसान जगह की तलाश में ले जाना बताया। घटना की जानकारी लगते पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा,उप निरीक्षक अनिल कुमार,थाना प्रभारी पनागर आर के सोनी,एफएसएल डॉक्टर नीता जैन,फोटोग्राफर तत्काल मौके पर पहुंचे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिता रोज शराब पीकर घर पर गाली गलौज करते थे,पिता की आए दिन की गाली गलौज से परिवार के सभी लोग परेशान थे रात्रि में भी शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे। घटना स्थल पनागर थाना होने से आरोपी अमन वंशकार के विरूद्ध थाना पनागर में धारा 302, 201, 511 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त करते हुये अराोपी बेटे अमन वंशकार को प्रकरण में विधिवित गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।



