क्राईम ब्रांच एवं ग्वारीघाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में,अवैध शराब तस्कर को दबोचा

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। ग्वारीघाट थाना प्रभारी श्रीमति भूमेश्वरी चौहान से मिली जानकारी अनुसार दिनॉक 28-6-2022 को क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली की पोलीपाथर में एक युवक शराब बेच रहा है,सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा पोलीपाथर मे दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक बोरी लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम मुन्नू ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी पोलीपाथर बताया जिससे बोरी में रखी 54 पाव देशी शराब एवं 16 बॉटल बीयर कीमती 5760 रूपये की एवं जेब मे रखे नगद 12 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(ए), 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।



