जनेकृविवि में 21 दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

जबलपुर दर्पण। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जवाहरलाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन की सद्प्रेरणा व मार्गदर्षन में 21 दिवसीय वृहद योग षिविर का आयोजन विष्वविद्यालय के आंचलिक खेल परिसर जवाहर क्रीड़ांगन में किया गया है। योग षिविर का समापन मंगलवार 21 जून को विष्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन के मुख्यआतिथ्य में बड़े ही गरिमामय माहौल में किया जाएगा। विष्व योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को सुबह 6.30 से सुबह 8 बजे तक राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगाचार्य श्री पद्माकर तलवारे (स्वामी गणेष गिरी) सत्यानंद योग केन्द्र जबलपुर द्वारा योगाभ्यास कराया जायेगा। साथ ही समापन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी जायेगी। इस संबंध में आयोजनकर्ता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अमित कुमार षर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, करें योग- रहें निरोग की श्रंृखला में प्रतिदिन जानेमाने और ख्ताति प्राप्त योगचार्यो द्वारा योग की विभिन्न क्रियाएं कराई गई। जिसमें बढ़चढ़कर लोगों ने भाग लिया और योग के माध्यम से अपने आपकों को तरोताजा बनाए रखने एवं विभिन्न बीमारियों से निजात पाने का प्रयास किया। 21 दिवसीय योग में प्रषिक्षक श्री नंदप्रकाष द्वारा लगातार योगाभ्यास कराया गया है। जबकि दिनांक 19 जून 2022 को योग आसन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। इस प्रतियोगिता में योग से जुड़े विभिन्न आसन सुप्त वज्रासन, मत्स्यासन, धनुरासन, गरूड़ासन, नटरासन, चक्रासन, मयूरासन, एकपाद सिरासन, अर्धमत्सेन्द्रासन, सिरषा अंगुष्ठासन आदि कराये गये एवं प्रतियोगिता में विजेता प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विष्व योग दिवस 21 जून 2022 के अवसर पर विष्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन द्वारा पुरूष्कृत किया जायेगा है। योग षिविर को सफल बनाने में श्री नंद प्रकाष,योग प्रषिक्षक, डॉ. आषीष निगम, डॉ. धर्मेन्द्र नरवरिया खेल अधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान है। योग षिविर के अंतिम दिन जवाहरलाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता, प्राध्यापकगण, अधिकारी-कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को बड़ी संख्या में षामिल होंने की अपील की गई है।



