मध्य प्रदेश को दोनो ने मिलकर लूटा : शहनाज हिन्दुस्तानी

जबलपुर- मध्यप्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव लड़ रही चुनावों के मध्यनजर आज जबलपुर में पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रखर वक्ता राष्ट्रीय स्टार प्रचारक शहनाज हिन्दूस्तानी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा यहां की मासूम जनता को भाजपा-कांग्रेस बारी-बारी से लूट रही इनके नेताओं के एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति के रवैये को देख कर लगता है कि इनका आपस में गढबंधन है। के नाम पर किया गया है और नगर निकायों को भ्रष्टाचार निकाय बना दिया है ।
उन्होंने नगरीय निकाय चुनावों के के सेवा-वचनपत्र का हवाला देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना और स्थानीय नागरिक समितियों के सहयोग से नगरीय प्रशासन चलाना पार्टी का प्रमुख उद्देश्य रहेगा । यह चुनाव व्यस्था परिवर्तन का चुनाव है और आम आदमी के जीवन को सुगम और खुशहाल बनाने का चुनाव है आम आदमी पार्टी समाज के हर एक हिस्से की सहूलियत और सुरक्षा का ध्यान रखेगी । 1000 वर्ग फीट वाले प्लॉटों पर निर्मित घरों का हाउस टैक्स माफ होगा और कमर्शियल टैक्स हाफ होगा, हर घर को हर महीने 20000 लीटर शुद्ध पेयजल नि:शुल्क मिलेगा, नगरीय निकायों में ठेका कर्मचारी प्रथा बंद की जाएगी, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी व उनकी सुरक्षा एवं गौरव का विशेष ध्यान रखा जाएगा, EV वाहनों पर आधारित शहरीय यातायात को विकसित किया जाएगा, नगरीय निकायों में नि:शुल्क WiFi उपलब्ध करवाया जाएगा, कोचिंग के छात्रों के लिए विशेष लाइब्रेरियों का निर्माण किया जायेगा।
मोत मुह से बाल बाल बचे आप के राष्ट्रीय प्रचारक शहनाज हिन्दूस्तानी-प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मुकेश जसवाल ने बताया कि आज सुबह 6:00 बजे दिल्ली से जबलपुर की फ्लाइट में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक शहनाज हिंदुस्तानी जबलपुर के लिए रवाना हुए फ्लाइट के टेकऑफ के बाद 15 मिनट बाद फ्लाइट के अंदर धुआं भरने लगा काफी समय तक हवा में फ्लाइट उड़ती रही और धुया कहा से आ रहा पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे लेकिन धुंआ फ्लाइट में बढ़ता ही जा रहा था जिसके कारण बैठे यात्री का दम घुटने लगा बच्चे परेशान होने लगे तब फ्लाइट को तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग वापस दिल्ली कराई गई इससे साफ दिख रहा है फ्लाइट मेंटेनेंस में बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है जनता के जान से खेला जा रहा है। फ्लाइट के मालिकों द्वारा जानबूझकर देश की जनता की जान से खेला जा रहा आम आदमी पार्टी केंद्रीय मंत्री,एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी जांच मांग करती है साथ ही दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग करती है आज की प्रेस वार्ता में प्रदेश संगठन सचिव आशीष सिंगरहा जिला अध्यक्ष मनोहर लाल जाटव उपस्थित रहे।



