कलेक्टर ने की संबल योजना के लंबित प्रकरणों की समीक्षा
हाईस्कूल और हायरसेकेंडरी के रिजल्ट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए,पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे संबंधित अधिकारी:कलेक्टर
जबलपुर दर्पण नप्र। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0 के क्रियान्वयन करने के संबंध में कलेक्टर सभागार में बैठक आयोजित कर संबल योजना 2.0 के अंतर्गत पंजीयन की प्रक्रिया और हितलाभ संबंधित पोर्टल की जानकारी दी साथ ही योजनाओं को समय सीमा के अंदर क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में कहा गया कि योजनांतर्गत भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजनांतर्गत लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें जिससे जिले की रैकिंग में सुधार आय। जनपद के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इसके साथ ही वोटर लिस्ट का रिव्यू कर आधार से सीडिंग करें। साथ ही बीएलओ का इस संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन करें। हाईस्कूल और हायरसेकेंडरी के साइंस,मैथ्स और इंग्लिश के शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में न लगायें। जिले में इस बार हाईस्कूल और हायरसेकेंडरी के रिजल्ट पर असंतोष जाहिर करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की एव निर्देश दिए कि पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिससे रिजल्ट में सुधार हो। शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन होने पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। साथ ही कहा कि नगरीय निकाय के द्वितीय चरण के निर्वाचन भी निष्पक्ष,स्वतंत्र व शांतिपूर्ण व्यवस्थित रूप से करें। अभी सारणीकरण,मतगणना व प्रमाण-पत्र वितरण का कार्य होना शेष है जिससे सावधानी से करना है। कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि संबल योजना में पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिले,इस दिशा में संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। बैठक में जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह,सभी एसडीएम,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,नगर निगम के अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।