आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेल सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन
जबलपुर दर्पण नप्र। भारत वर्ष में उल्लास के साथ मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में दिनांक 8 जुलाई 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों कोटा,भोपाल एवं जबलपुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जल सेवा:- पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्थानीय एनजीओ के साथ मिलकर रेलवे स्टेशनों ब्यावरा राजगढ़, झुकेही,गंजबासौदा में यात्रियों को शुद्ध पेयजल पिलाकर जल सेवा की गई
रन फॉर यूनिटी :- पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत रेल सुरक्षा पोस्ट सतना,भरतपुर,शामगढ़,सवाई माधोपुर एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय कोटा के अधिकारियों और बल के सदस्यों द्वारा एकता दौड़ लगाई गई।
वृक्षारोपण:- पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत रेल सुरक्षा पोस्ट कटनी, अशोक नगर,भोपाल, गंजबासौदा के अधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
श्रमदान :- पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत रेल सुरक्षा पोस्ट नरसिंहपुर के अधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा रेल परिसर एवं कार्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया।
मोटर साइकिल रैली :- पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत रेल सुरक्षा बल द्वारा भोपाल,कोटा एवं जबलपुर से प्रारम्भ होकर मोटर साइकिल रैली द्वारा विभिन्न स्थानों पर जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन कर भ्रमण किया गया।
ट्रक रैली:- पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत कोटा मंडल द्वारा आयोजित ट्रक रैली द्वारा गंगापुर सिटी स्टेशन से श्री महावीरजी स्टेशन तक विभिन्न स्थानों पर जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन कर भ्रमण किया गया।