ईद- उल- अजहा को खुशी खुशी शांति के साथ मनाया
सिहोरा कूम्ही सतधारा जबलपुर दर्पण
ईद- उल- अजहा खुशी और शांति के साथ यह पर्व मनाया गया। ईद उल अजहा के मौके पर 10 जुलाई दिन रविवार को सिहोरा, कुम्ही सतधारा, रमखिरिया, गोसलपुर, सहित दर्जनों गांव के मुसलमान बड़ी संख्या में ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए नमाजी जमा हुए। हाफिज, मौलाना,और इमामों के द्वारा सुबह 8:00 बजे ईदगाह व मस्जिदों में इस्लामी जमात को नमाज पढ़ाई गई। धर्म के जानकार अनुसार पिछले 4 हजार पूर्व से पैगंबर इब्राहिम की स्मृति में भेड़, बकरी का बलिदान कर परंपरा को खुशी खुशी मनाने का पर्व माना जाता है। इस पर्व में मुसलमान भाई आपस में शिकवा शिकायत भूल कर एक दूसरे के गले से गले मिलकर आपसी संबंधों मैं मोहब्बतें इजहार करते हैं। दूसरी तरफ एक दूसरे के परिवारों के साथ दावत का आनंद लेते हुए, खुशी और शांति के पूर्व मनाया गया।