संस्कारधानी की सड़कों पर उतरी मराठी संस्कृति
युवा शक्ति ने बजाये ढोल ताशे, हल्दी कुमकुम के रंग में रंगी महिलाएं
आषाढी कार्तिकी बारी महामंडल जबलपुर का आठवां विराट आयोजन विट्ठलवारी यात्रा संपन्न
जबलपुर. विट्ठल विट्ठल जय हरी विठ्ठल, जय जय राम कृष्ण हरि का संकीर्तन करती वारकरी मंडलिया ,जबलपुर मराठी समाज के लोगों ने मुख्य मार्गों पर देव शयनी एकादशी के अवसर पर निरंतर 8 वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए आषाढी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर के तत्वावधान में पंढरपुर महाराष्ट्र की तर्ज पर विराट विठ्ठलवारी का 8 वा विशाल आयोजन किया ।वारी यात्रा में आनंदी महाराष्ट्र से पधारी संत ज्ञानेश्वर महाराज की पादुकाओं, संत तुकाराम ,संत नामदेव ,संत सेना जी महाराज, संत श्री एकनाथ, चोखा मेला आदि वारकरी संतों की पादुकाओं को विट्ठल भक्त पालकी में लेकर काले पालकी को कंधे में पैदल लेकर चल रहे थे।
रत्न अलंकारों से सजे धजे-रथारूड श्री हरी विट्ठल माता लक्ष्मी स्वरुपा रखुमाई की भव्य और मनोहारी मूर्ति के सम्मुख नगर के प्रमुख संत वृंद और गणमान्य नागरिक शोभा बढा रहे थे, विट्ठलवारी यात्रा में मराठी युवा शक्ति के युवा
आशुतोष गोडबोले, ज्ञानेश पोहरकर, हर्षल पुणतांबेकर, आशय मस्के, हर्ष भोजने, साई कृष्णा, सौरभ बापट, सजल शहाडे, प्रसन्न मुजुमदार, श्रेया चौधरी, राधिका गोडबोले, प्रतिभा, सेजल पाठक, समीक्षा मस्के, सर्वेशा पिंगळे, पावनी
मराठी ढोल ताशे बजाते हुए चल रहे थे हल्दी कुमकुम के रंग में रंगी हुई, ताड़ मंजीरा बाजते डॉ स्वाति सदानंद गोडबोले, जया पागे, नीलिमा देशपांडे, जया भोजने , रंजना वर्तक, मंजूषा देशमुख, छाया कलमकर ,स्वाति गाडगिल प्राजक्ता बिप्रदास ,प्रांजली, प्रतिभा भापकर सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं लावणी और फुगड़ी खेलते हुए , विठ्ठल वारकरी भजन अभंग गाते हुए चल रही थी।
महाराष्ट्र समाज खमरिया मंडल के विजय भावे ,मुकेश कोली के नेतृत्व में सभी महिला पुरुष विशेष ढोल ताशे बजाते हुए महाराष्ट्र की धुने बजा रहे थे। सफेद कुर्ता पजामा वारी टोपी पहने वारकरी पुरुष वर्ग सदानंद गोडबोले, डॉ जितेंद्र जामदार , विजय भावे, इंद्रनील दवन्डे ,राजेंद्र बर्वे, अभय गोरे, पद्माकर तलवारे ,उदय परांजपे, शिवाजीराव पाटिल, विश्वास पाटणकर , सुरेश पागे, श्रीरंग गोखले ,किशोर कलमकर, श्रीकांत बापट ,राजेश तोफखानेवाले, मनीष नाजवाले , अभय सवडतकर,
रवि परांजपे ,दिलीप कुलकर्णी, तरुण सोनोने ,प्रवीण सालुके अनिल गायकवाड, सुरेश मुंजे, संतोष गोडबोले,आशीष काले, पंकज वैद्य ,प्रवीण विप्रदास, हेमंत पोहरकर, सुनील देशपांडे ,विश्वास पाटणकर, प्रकाश विकास बहरे विध्येश भापकर, हेमंत पोहरकर , राजू सराफ, मनोज चौधरी सहित आषाढी कार्तिकी वारी महामंडल ,महाराज समाज, महाराष्ट्र ब्रह् वृंद समाज, महाराज समाज खमरिया ,मराठी संस्कृति मंडल रामेश्वरम ,मराठी मंडल गढा शास्त्री नगर सहित अनेक संस्थाओं के गणमान्य नागरिकों प्रतिनिधिमंडल मराठी वेशभूषा में विट्ठलवारी यात्रा में सम्मिलित हुए।
श्री विट्ठल वारी यात्रा-आषाढी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर के तत्वावधान में देवशयनी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर महाराष्ट्र की तर्ज पर दत्त भजन मंडल गोल बाजार से मालवीय चौक> सुपर मार्केट लार्डगंज> कमानिया गेट> सराफा कोतवाली होते हुए श्री हरी विट्ठल रखुमाई मंदिर हनुमान ताल तक पैदल विठ्ठलवारी यात्रा का आयोजन दिनांक 10 जुलाई 2022 को शाम 4:00 बजे से किया गया.भगवान श्री हरी विठ्ठल भगवती रखुमाई की षोडशोपचार पूजन अर्चन पं मुरली पालंदे ,मनोज तेलंग, पंडित नीलेश दाभोलकर, पंडित जयेश टकलकर ,पंडित निर्णय काले, पंडित स्वप्निल गरे ने संपन्न कराई।
वारी यात्रा का जगह-जगह सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा , मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया।