पति को बुलाने गई महिला से मालिक ने की मारपीट,एससी एसटी एक्ट मामला दर्ज,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। कटंगी थाने में आज सुबह श्रीमती अंशो उम्र 35 वर्ष निवासी देवगवा मोहल्ला कटंगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति कल्लू गॉड टिंक राजपूत के यहां रोज जाता है आज सुबह लगभग 6 बजे टिंक राजपूत के यहाँ पति कल्लू गया था,वह अपने पति को बुलाने टिंकू राजपूत के यहां गयी तो टिंक राजपूत बोला कि तुम सुबह सुबह यहां आकर क्यों चिल्ला रही हो,उसने कहा कि में अपने पति कल्लू गोड को बुलाने आयी है इसी बात पर टिंकू राजपूत जातिगत शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने लगा उसने गालियां देने से मना किया तो डंडे से हमलाकर सिर में चोट पहुंचा कर जान से मारने की धमकी दिया। रिपोर्ट पर धारा 294. 324, 506 भादवि एवं 3 (1) द. 3 (1)ध. 3 (2) (व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है। जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।