गढ़ा पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा,आरोपी से 60 लीटर शराब जब्त

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। गढ़ा थाना प्रभारी राकेश कुमार तिवारी से मिली जानकारी अनुसार रात्रि को मुखबिर से पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मदन महल किला के नीचे शारदा मंदिर को जाने वाले रास्ते में मेन रोड पर 2 ड्रमों में शराब भरकर कहीं बेचने के लिये ले जाने की फिराक में है। मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई.जहां एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया,नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष वर्मन उम्र 40 वर्ष निवासी मदनमहल दरगाह हात निवासी माण्डवा बस्ती गोरखपुर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये दोनों ड्रमों को चेक करने पर 60 लीटर कच्ची शराब होना पायी गयी, जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा अ(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक हरगोविन्द पटेल, आरक्षक सचिन,अश्वनी,संतोष जाट की सराहनीय भूमिका रही