ओमती थाना अंतर्गत ऑडी कार से 300 पाव अवैध देशी शराब मय कार के जप्त

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। ओमती थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव से मिली जानकारी अनुसार आज 12-7-22 की सुबह लगभग 3-45 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शास्त्री विज के पीछे राजकुमारी बाई बाल निकेतन अनाथालय के बगल में रेल्वे पटरी के पास अवैध शराब का परिवहन करेगा,मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुए शास्त्री ब्रिज के नीचे ऑडी कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 0088 का चालक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसका पीछा करते उक्त कार को पुल नम्बर 3 के पास तिराहे पर घेराबंदी कर कार चालक को पकड़ा गया पूछताछ में अपना नाम विवेक गतेिल उम्र 23 वर्ष निवासी सेटीनगर गोरखपुर बताया और अपने मालिक संजय खत्री तथा दिलीप खत्री का ड्रायवर होना बताया कार की तलाशी लेने पर ऑडी कार की डिक्की में 6 पेटी में 300 पाव देशी शराब रखी मिली आरोपी से उक्त शराब के संबंध में पुछताछ करने पर संजय खत्री एवं दिलीप खत्री दोनों निवासी नेपियर टाउन ओमती के कहने पर अवैध शराब का परिवहन करना बताया, आरोपी विवेक गॉडझेल के कब्जे से 300 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 120 भादवि के तहत कार्यवाही कुरते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक विपिन तिवारी.आरक्षक प्रमोद सोनी,अजीत,विक्रम की सराहनीय भूमिका रही।
