रेल परिसर में मुंशी प्रेमचंद की मनाई जयंती

जबलपुर दर्पण। अपर महाप्रबंधक तथा मुख्य राजभाषा अधिकारी शोभन चौधुरी की अध्यक्षता में पश्चिम मध्य रेलवे, मुख्यालय जबलपुर के राजभाषा विभाग द्वारा उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की 142वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। अपर महाप्रबंधक तथा मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं आमंत्रित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर एवं प्रेमचंद जी के चित्र पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का विविधत शुभारंभ किया।राजभाषा अधिकारी राज रंजन श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एक परिचर्चा/संगोष्ठी का अयोजन किया गया एवं प्रेमचंद जी के साहित्य पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। जिसमें रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया। जयंती समारोह के दौरान महाप्रबंधक कार्यालय, पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर के जुल्फिकार अली खान ने सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति गीत, रिजवान खान ने प्रेमचंद गीत, हरि सहाय पाण्डेय ने कविता पाठ, दुर्गा ने बुढ़ी काकी कहानी का वाचन, आशीष पाली एवं सर्वेश कुमार पाण्डेय ने प्रेचचंद जी के साहित्य पर अपने विचार रखें। आप सभी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र दुग्ध किया। आयोजित जयंती समारोह का संचालन श्री राकेश कुमार मालवीय, वरिष्ठ अनुवादक द्वारा किया गया एवं श्री दीपक पाटिल, वरिष्ठ अनुवादक ने आभार प्रकट किया।



