देर रात चंडाल भाटा जुए फड़ पर गोहलपुर पुलिस की छापेमारी,सभी जुआरी पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। गोहलपुर थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार रात में मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर चंडालभाटा में कुछ जुआरी रुपया पैसा का दाव लगा कर जुआ मन्ना खेल रहे हैं,सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को कुछ जुआरी ताश के पत्तों से जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम मुजाहिद, अबरार अंसारी इस्लाह कमर तीनों निवासी बूढ़ी खेरमाई हनुमानताल,रवी राज निवासी ग्राम सौहजनी थाना मझौली, अरविन्द बोरकर निवासी फकीरचंद का अखाड़ा बाबाटोला हनुमानताल,मोह.तोफीक निवासी हमजा मस्जिद के पास पसियाना, रोहित कुशवाहा निवासी ग्राम नयागांव थाना बहोरीबंद जिला कटनी बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के पत्ते एवं नगद 3 हजार 200 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।



