अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
अज्ञात कारणों से 15 वर्षीय युवती की मौत:मर्ग कायम कर जांच जारी

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो पाटन। आज सुबह सहसन निवासी शालिनी नामदेव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया डाक्टर के अनुसार शालनी नामदेव को मृत अवस्था में शासकीय अस्पताल पाटन लाये जाने की सूचना पर पहुँची पुलिस को नंदू नामदेव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सहसन ने बताया कि दिनांक 17-7-22 की वह अपनी पत्नी एवं बेटी शालिनी के साथ जबलपुर गया था शाम लगभग 4 बजे घर वापस आये थे तथा शाम को खाना खाकर सो गये थे
बेटी शालिनी ने भी उसके साथ खाना खाया था खाना में गक्कड़ बनाया था। रात लगभग 1 बजे शालिनी उठी तथा उल्टी करने गयी फिर ढेड़ बजे फिर शालिनी ने उल्टी की,उसने गांव के डाक्टर को बुलाकर चैक कराया तो डाक्टर ने अस्पताल ले जाने के लिये कहा,108 से शालिनी को सीएचसी पाटन लाये जहां डाक्टर ने चैक कर बेटी शालिनी नामदेव उम्र 15 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।



