52 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा शराब के नशे में कीटनाशक दवा नुवान पीने से मौत

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। मझौली थाना अंतर्गत राजेन्द्र सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम छीतापाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17-7-22 की रात लगभग 8-30 बजे वह चाचा नरेन्द्र सिंह राजपूत के घर पर था तभी चाचा शराब पीकर घूमते हुये आये और अंदर बाथरूम तरफ चले गये थोड़ी देर में जहां पर हम लोग थे वहां पर आये जो हाथ में कीटनाशक दवाई नुवान की शीशी लिये थे उसने पूछा कि क्या लिये हो तो चाचा बोले कि दारू की बाटल है चाचा के हाथ से शीशी लेकर देखी तो खाली थी फिर हम लोगों को शंका हुयी शराब के नशे में कीटनाशक नुवाई दवाई पी लिये हैं।
चाचा को इलाज हेतु शासकीय अस्पताल मझौली में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रात लगभग 10-15 बजे चाचा नरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 52 वर्ष की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।



