अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को पुलिस ने दबोचा
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। पनागर थाना प्रभारी आरके. सोनी से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रामविझुआ का सोनू उर्फ सुरजीत पटैल अपने मकान की परछी में उड़द की बोरी के बीच में भारी मात्रा में देशी शराब बोरियों में भरकर बेचने के लिये रखे है।
सूचना पर बताये स्थान पर दबिश दी गई मकान की तलाशी लेने पर परछी में रखी बोरियों को चैक किया तो 2 प्लास्टिक की बोरियों में 320 पाव देशी शराब तथा 1 कार्टून में 10 नग हण्टर बियर रखी मिली । आरोपी मंत्री उर्फ सोनू उर्फ सुरजीत पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी बिझुआ के कब्जे से 10 बियर की बाटल एवं 320 पाव देशी शराब के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक एसपी उपाध्याय,आरक्षक ब्रम्हदत्त, नरेन्द्र चौरिया,अंकित तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।



