शराब पीने पैसा न देने पर ठेकेदार से मारपीट कर, युवक हुए फरार

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। अभिषेक पाण्डे उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम ढिकहा थाना सिविल लाईन जिला रीवा वर्तमान पता धरती कछार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ठेकेदारी करता है दिनांक 17-7-22 की रात लगभग 9 30 बजे वह काम खत्म करके स्कूल की बिल्डिंग में लेटा था।
तभी 3 लड़के स्कूल के बाहर लगे हेण्ड पम्प के पास बैठकर शराब पी रहे थे.बारिश होने की वजह से तीनों स्कूल के अंदर आ गये जिनमें एक धरती कछार निवासी राजेश बर्मन भी था.उसने तीनों को बाहर किया तो हेण्डपम्प के पास तीनों उससे शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगे,उसने रूपये देने से मना किया तो तीनों ने गाली गलौज करने लगे.राजेश बर्मन ने उसे मुंह में मुक्का मारकर चोट पहुँचा दी राजेश के दोनों साथियों ने उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट किये तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 327, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश जारी है।



