जुआ फड़ पर पुलिस की छापेमारी: 5 जुआड़ी गिरफ्तार

फड़बाज कैलाश कुम्हार फरार
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। गोरखपुर थाना प्रभारी एस.पी.एस.बघेल से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि पुरानी कलारी के सामने कैलाश कुम्हार कुछ जुआरी को इकट्ठा कर अपने घर में जुआ मन्ना खिला रहा है सूचना पर बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा कैलाश कुम्हार घर में जुआ खिला रहा था।
जो पुलिस को देखकर दौड़ लगाकर भाग गया अन्य जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम अल्लू उर्फ अलीम निवासी नया मोहल्ला ओमती.विनोद सेन निवासी पुरवा थाना गढा,बबली डोमार निवासी प्रेमसागर हनुमानताल. राजेन्द्र जायसवाल निवासी पटैल मोहल्ला रामपुर नरेन्द्र चक्रवर्ती निवासी जोगी मोहल्ला बताये जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से 18 हजार 300 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 3/4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर फरार फड़बाज कैलाश कुम्हार की तलाश जारी है।



