पिता की हत्या कर शव को जलाने वाला हत्यारा बेटा पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। सिहोरा थाना अंतर्गत दर्शनी में बेटे द्वारा पिता की हत्या कर जला देने की सूचना पर सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहॉ श्रीमति कुवारी कोल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम दर्शनी सिहोरा ने बताया कि रात 9 बजे उसका बेटा आदेश कोल काम से अपने साथी मनोज पटेल एवं सुरेश पटेल के साथ घर वापस आया तथा मनोज एवं सुरेश पटेल को उनके घर तक छोडने चला गया जो लगभग 10 मिनट बाद वापस घर आया,घर मे वह एवं उसके पति रामजी कोल थे। उसके पति रामजी एवं बेटा आदेश दोनों ही शराब पीये हुये थे,आपस में विवाद करने लगे,बेटे आदेश कोल ने गालीगलौज कर हाथ मुक्को से मारपीट कर अपने पिता रामजी कोल को जमीन पर पटक दिया,उसने बीच बचाव करते हुये मारपीट करने से मना किया लेकिन बेटा आदेश नहीं माना,डर के कारण वह घर के बाहर खडी टैक्टर ट्राली कि नीचे छिप गयी,बेटे आदेश ने घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया,उसके पति एंव बेटा दोनों घर के अंदर ही थे।
आज सुबह 6-7 बजे उसने अपने बडे लडके को पूरी बात बतायी एवं घर आकर घर के दरवाजे को खुलवाया,बेटे आदेश ने दरवाजा खोला वह घर के अंदर पहुंची तो देखा कि घर का बिस्तर एवं अन्य सामान जला हुआ था, खटिया टूटी एवं जली हुई थी,उसके पति जमीन पर पडे थे जिनके उपर कंबल पडा हुआ था उसने कंबल हटाया तो देखा कि उसके पति आग से जले हुये थे जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। उसके बेटे आदेश ने उसके पति रामजी उम्र 62 वर्ष की हत्या कर जला दिया है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। आरोपी आदेश कोल उम्र 28 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।





