अमेजन, एप्पल और गूगल में एक साथ चयनित होने बाली आस्था को विप्र गौरव अलंकरण

जबलपुर। विश्व की सर्वश्रेष्ठ तीन आईटी कंपनियों अमेजन, एप्पल और गूगल में एक साथ चयनित होकर नगर को गौरवान्वित करने वाली डॉ. एच. पी.तिवारी व डॉ.श्रद्धा तिवारी की सुपुत्री कु.आस्था तिवारी को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा ब्राह्मण गौरव अलंकरण से अलंकृत किया गया । जिलाध्यक्ष पं.राम शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन व पं.संजय सरैया के संयोजन में संपन्न सम्मान समारोह में पं. अमित दुबे , अर्चना शुक्ला , रागिनी दीक्षित, अनुराग पांडे, राकेश तिवारी,रत्नेश पांडे,लकी गर्ग, मुकेश चौबे,विनय मिश्रा, दीपेन्द्र दुबे,सुनील तिवारी,अनिल तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, अरविंद तिवारी, सौरभ दीक्षित, सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित थे। इस अवसर पर आस्था तिवारी ने अपनी सफलता के मूलमंत्र सभी के साथ साझा किए। समारोह में राम शंकर शुक्ला संजय सरैया ,अमित दुबे रागिनी दीक्षित,क्षत्रपाल शुक्ला,रत्नेश पांडे,लकी गर्ग आदि ने आस्था को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार रखे।



