मंदिरों में चोरी करने वालें शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में

विरासन माता मंदिर सहित अन्य 04 मंदिरों की चोरी की वारदात का ढीमरखेड़ा पुलिस ने किया खुलासा
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर पेटी से दान की नगद राशि चोरी की शिकायत पर ढीमरखेड़ा थाना में अपराध क्रमांक 242 / 22 धारा 457,380 भारतीय दंड विधान का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में टीआई. ढीमरखेड़ा अरविंद जैन एवं सिलोड़ी चौकी उपनिरीक्षक हरवचन सिंह के द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ लगातार मंदिर चोरी के अज्ञात आरोपियों की तलाश कर क्षेत्र में सक्रिय सभी संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
हनी राय उर्फ ऋषभ राय पिता बसंतराय उम्र करीब 23 साल निवासी बस स्टैंड सिलोड़ी,संजीव उर्फ़ संजू कुमार कोल पिता मुन्ना कोल उम्र करीब 22 साल निवासी जंगल चौकी मोहल्ला सिलोड़ी,राहुल साहू उर्फ़ चुहिया पिता रामलाल साहू उम्र 18 साल निवासी सिलोड़ी एवं नानू उर्फ महेंद्र यादव पिता इंद्रपाल यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम चौरई थाना कुंडम जिला जबलपुर से मंदिर से चोरी किए गए दान पेटी के रुपए एवं वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड आदि जप्त की गई। पकड़े गए उक्त चारों आरोपियों से मंदिरों की अन्य चोरी की तीन वारदातों का भी खुलासा हुआ है।
विरासन माता मंदिर कचनारी के तत्कालीन पुजारी पंकज कुमार दुबे पिता अंगद प्रसाद दुबे उम्र 29 साल निवासी ग्राम पाली के द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर देवी माता के गले के हार करधन मोती की माला की चोरी की रिपोर्ट पर थाना ढीमरखेड़ा में अपराध क्रमांक 208 / 20 धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान का खुलासा किया गया है। इसी तरह संदीप श्रीवास्तव पिता विजय श्रीवास्तव उम्र 31 साल निवासी सिलोड़ी के द्वारा सिलोड़ी के छोटी मढ़िया मंदिर से ताला तोड़कर चांदी का मुकुट, छत्र एवं मंगलसूत्र चोरी जाने की रिपोर्ट पर थाना ढीमरखेड़ा पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 265 /21 धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान की वारदात का भी खुलासा हुआ है। साथ ही पुष्पेंद्र कुमार राय पिता वृंदावन राय उम्र 43 साल निवासी गल्ला मंडी रोड सिलोड़ी के द्वारा दिनांक 16 एवं 17 अप्रैल 2022 की दरमियानी रात श्री राधा कृष्ण मंदिर सिलोड़ी से मंदिर का ताला तोड़कर मुकुट, बंशी,कड़े,पायलपेंडेंट चोरी किए जाने की रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 119 / 22 धारा 457 380 भारतीय दंड विधान की वारदात का भी खुलासा किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से की निशानदेही पर चोरी का सामान जप्त किया जा चुका है।



