अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पुरानी रंजिश के चलते 17 वर्षीय युवक पर हमला, आरोपी फरार
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। अनुराग यादव उम्र 17 वर्ष निवासी बगिया टोला सुभाष नगर ने रांझी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 9-30 बजे यावद पान भण्डार के पास खड़ा था वही पर अज्जू चौधरी मिला जिसने पुरानी रंजिश के चलते गाली गलोज करते हुये किसी नुकीली चीज से हमलाकर जांघ में चोट पहुँचा दी तथा भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 294, 324 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है।