अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
सुअरमार बम पटकर दहशत मचाने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। देर रात श्रीमती नम्रता सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी पुराना शोभापुर ने रांझी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति अजय प्रताप सिंह, सास प्रेमलता सिंह घर पर थे तभी घर में पीछे तरफ बम फटने जैसी आवाज आयी तो वह तथा पति बाहर निकलकर देखे 2 व्यक्ति पहाड़ी में खड़े थे जिनमें एक पवन रजक था पवन रजक एवं पवन का साथी हम लोगों को देखकर भाग गये।
उसके घर के ऊपर वाले कमरे के गैलरी में एक बम फटा हुआ था। रिपोर्ट पर धारा 3.5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश जारी है।