जुए फड़ पर पुलिस का छापा 6 जुआड़ी पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। ओमती थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सुधीर फार्मा के पीछे सिंधी मोहल्ला देवा वासवानी के मकान में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं।सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सिंधी मोहल्ला देवास वासवानी के मकान में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम जसपाल रामलानी निवासी आदर्श नगर ग्वारीघाट,संजय वासवानी निवासी बड़ी ओमती खेरमाई हनुमाताल,योगेश भटीजा निवासी झूलेलाल मंदिर के पास ओमती. देवानंद वासवानी निवासी बड़ी ओमती अशोक खत्री निवासी घंटाघर पैलेस होटल के पीछे ओमती सोने कुमार कुकरेजा निवासी दमोहनाका गोहलपुर बतायें जुआरियों के पास एंव जुआ फड़ से 4 हजार 450 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।