अवैध शराब के विरुद्ध सिहोरा आबकारी विभाग की कार्यवाही:1 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देशन पर,सहायक आबकारी आयुक्त एवं सिहोरा आबकारी कट्रोल रूम प्रभारी जिनेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में सिहोरा तहसील के गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धमकी में अवैध कच्ची शराब के सूचना पर दबिश दी गई।
सूचना के आधार पर आरोपी रानू कुचबंधिया पिता गटारे कुचबंधिया, उम्र 24 वर्ष, निवासी धमकी,थाना गोसलपुर के रिहायसी मकान में तलाशी ली गयी इस दौरान कुल 04 प्लास्टिक के गुम्मो में रखी 60.0 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915, संसोधन 2000 की धारा 34(1)(क),34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गयाआरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिहोरा के न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।