जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पेंशन प्रकरण बनाने बाबू को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने धरदवोचा
जबलपुर दर्पण। लखनलाल लांजेवर पिता स्वर्गीय राम लांजेवर निवासी पोस्ट नगरवाड़ा चांगोटोला तहसील व जिला बालाघाट जोकि रिटायर्ड उच्च श्रेणी शिक्षक उच्च माध्यमिक शाला बसेगांव संकुल शाला चांगोटोला जिला बालाघाट से 31 मई को उच्च श्रेणी शिक्षक के पद से शाला बसेगांव संकुल शाखा चांगोटोला से सेवानिवृत्त हुआ। जिसका पेंशन प्रकरण व पीपीओ जारी कराने के एवज में संकुल कार्यालय चांगोटोला में पदस्थ लिपिक लक्ष्मी प्रसाद उईके को ₹20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने कलेक्ट्रेट परिसर बालाघाट में पकड़ा गया। ट्रैप दल सदस्य उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक कमल सिंह उईके व ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।