जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
हर हर महादेव का भाव सहित अनुष्ठान पूर्ण
जबलपुर दर्पण। पूरे विश्व में 44 करोड से अधिक लोगों ने धरतीपुत्र भागवत भूषण पूज्य गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के आव्हान पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया एवं पूजा अर्चना की मंगलवार को सावन मास शिवरात्रि का इंदौर में आयोजन किया गया था इस मौके पर हर हर महादेव घर घर महादेव की तर्ज पर पूरे विश्व में एक साथ सामूहिक रूप से ऑनलाइन घर घर पार्थिव लिंगों का निर्माण कर पूरे उत्साह और आस्था के साथ पूजा अर्चना की गई इस पवित्र अनुष्ठान में सिविल लाइन से मनीषा अनिल शुल्ला, गरिमा अनुराग शुक्ला, नन्ही बिटिया अग्रिमा ने पूरी आस्था के साथ देवो के देव महादेव का अभिषेक कर पुण्य लाभ लिया । विश्व कल्याण के लिए महादेव की पूजा का सबसे बड़ा विश्व रिकॉर्ड है बना है।