राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला कलेक्टर के कुशल नेतृत्व को सराहा
डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। आयुक्त बसंत प्रताप सिंह मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने डिंडौरी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को सफलतापूर्वक संपंन्न कराने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा के कुशल नेतृत्व की सराहना की है। उन्होंने बताया कि जिले में निर्वाचन के दौरान लगातार बारिश होती रही, इसके बावजूद भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने अपने कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए अत्यंत कम समय में जिला स्तरीय टीम के सदस्यों के साथ मिलकर निर्वाचन कार्य को समय-सीमा में संपादित किया है। इसी तरह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने डिंडौरी जिले के दिव्यांग मतदाताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की चुनाव प्रक्रिया में अधिकतम सहभागिता व साझेदारी को सुनश्चित करने तथा उनको दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की। उपायों को कारगर बनाने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन किया गया है, जहां कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष होंगे। मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल जिला पंचायत डिंडौरी उपाध्यक्ष तथा उप संचालक सामाजिक न्याय निशक्त जन कल्याण, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, सहायक संचालक जनसंपर्क डिंडौरी सदस्य होंगे।