जल है तो कल है, स्थानीय भूजल एवं प्रबंधन पर जन संवाद है प्रेरणादायक
जबलपुर दर्पण। आज़ादी के अमृत महोत्सव पर देश भर में आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रंखला में भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के उपक्रम यंत्र इंडिया लिमिटेड की महत्वपूर्ण यूनिट ग्रे आयरन फ़ाउंड्री जीआईएफ जबलपुर के महाubप्रबंधक राजीव कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । केंद्रीय भूजल बोर्ड उत्तर मध्य क्षेत्र भोपाल, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राकेश सिंह एवं डॉ अरुल प्रकाशम के द्वारा “स्थानीय भूजल एवं प्रबंधन पर जनसंवाद” के दौरान भूजल संरक्षण एवं प्रबंधन विषय पर प्रेज़ेंटेशन दिया गया तदुपरांत निर्माणी के अधिकारी कर्मचारियों से एक इंटरैक्टिव सेशन भी हुआ उपस्थित अधिकारियों कर्मचारी प्रतिभागियों ने इस महत्वपूर्ण विषय पर अपनी जिज्ञासा, शंकाओं एवं सवालों के जवाब जाने, केंद्रीय भूजल बोर्ड उत्तर मध्य क्षेत्र भोपाल के वैज्ञानिकों ने सारगर्भित समाधान की पहल की । इस अवसर पर जीआईएफ कार्य समिति अध्यक्ष, संयुक्त महाप्रबंधक टी बी देशमुख, सुरक्षा अधिकारी लेफ़्टिनेंट कर्नल विवेक के जी, वर्क्स मैनेजर टोकन मण्डल, प्रशासनिक अधिकारी कुमार मनीष, कार्य प्रबंधक मो जीशान, एस के प्रसाद, गिरि विकास ज्ञान बाबू, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन एसोसिएशन, कार्य समिति, जेसीएम के पदाधिकारियों के अलावा वॉटरशेड के फ़ील्ड अधिकारी, राज्य भूजल सर्वेक्षण, जबलपुर इकाई, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी के इंजीनियर, ग़ैरिसन इंजीनियरिंग के वॉटर वर्क्स से जुड़े अधिकारी, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के अधिकारी की गरिमामय उपस्थित रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन अमित चतुर्वेदी, कनिष्ठ कार्य प्रबंधक ने किया।