Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आवारा पशुओं को पकड़कर पहुॅंचाया तिलवारा गौशाला

0 13

जबलपुर दर्पण। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार शहर के आवारा पशुओं को धड़पकड़ अभियान लगातार जारी है। आज भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 28 आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाई की गई। आज नगर निगम फायर ऑफिस के हॉंका गैंग टीम द्वारा 28 आवारा पशुओं को पकड़कर कैटल वाहन के माध्यम से तिलवारा गौशाला में पहुॅंचाया गया। इस संबंध में फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर, सहायक अधीक्षक राजेन्द्र पटैल, ने बताया कि शहर में नगर निगम के फायर ब्रिगेड के द्वारा सुबह एवं शाम की पालियों में विशेष गैंग एवं वाहनों को लगाकर आवारा मवेशियों को धरपकड़ करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। जिससे की लोगों को आवागमन में राहत मिल सके। यह कार्रवाई निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार की जा रही है।
श्री पटैल ने बताया कि शहर की साफ सफाई, स्वच्छता और सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार नगर निगम के फायर ब्रिगेड (अग्नि शमन विभाग) के द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निगमायुक्त के निर्देशानुसार आज आदर्श नगर ग्वारीघाट रोड़, रामपुर, गोरखपुर, अवतार काम्पलेक्स गोरखपुर, यादव कॉलोनी, विजय नगर, उखरी रोड़, अहिंसा चौक, मदर टेरेसा रोड़, आई.टी.आई., उखरी तिराहा, बस स्टैण्ड दमोहनाका, आदि क्षेत्रों से 28 आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की गयी। सहायक अधीक्षक श्री पटैल ने बताया कि इन सभी पकड़े गये आवारा पशुओं को तिलवारा गौशाला एवं अन्य कांजी हाउस में पहुॅंचाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.