सर्किट हाउस और आस-पास के क्षेत्रों से हुई अतिक्रमणों हटाने की कार्यवाही
जबलपुर दर्पण। स्मार्ट सिटी के द्वारा तक्षशिला कॉलेज, शारदा मंदिर, मदन महल स्मार्ट सड़क के निर्माण में बाधक सभी अवरोधों को आज हटा दिया गया है। स्मार्ट सिटी के चैयरमैन एव कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, कार्यपालिक निदेशक एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में निर्माणाधीन तक्षशिला कॉलेज, शारदा मंदिर, मदन महल के चौड़ीकरण के लिए आज नगर निगम का अमला बाधक निर्माणों को हटाने में मुस्तैद रहा। सड़क चौड़ीकरण कार्य के अवरोधों को हटाया गया। इसके उपरांत सड़क चौड़ीकरण के लिए निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी के तकनीकी अधिकारियों की निगरानी में प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि तक्षशिला कॉलेज, शारदा मंदिर, मदन महल तक के सभी अवरोधों एवं अतिक्रमणों को हटवाकर मार्ग चौड़ीकरण के कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जायेगा जिसके बाद नागरिकों को आवागमन के लिए सर्व सुविधा युक्त स्मार्ट सड़क का तोहफा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस नं. 1 एवं आस-पास के बाजार क्षेत्रों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की गई। आज की कार्यवाही में निगम के अतिक्रमण निरोधी अधिकारी सागर बोरकर, अतिक्रमण दल राजू रैकवार, अनंत मिश्रा, लक्ष्मण कोरी, मुकेश पारस, ब्रज किशोर तिवारी, बमबम तिवारी, एहसान खान, तथा अतिक्रमण दस्ता उपस्थित रहे।