अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए निगमायुक्त की सकारात्मक पहल
जबलपुर दर्पण। अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा निरंतर सकारात्मक पहल की जा रही है, और कर्मचारियों अधिकारियों के हित में अनेक बड़े फैसले लेकर उन्हें राहत पहुंचाई जा रही है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने आज स्थापना विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों के प्रकरणों का समयसीमा में सकारात्मक ढंग से निराकरण किया जाए। कोई भी पेंशन प्रकरण लंबित न रहे इसके लिए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने संयुक्त संचालक ऑडिट से चर्चा की। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने कहा कि चेक लिस्ट के हिसाब से प्रकरण तैयार किए जाएं ताकि पेंशन प्रकरणों में दोबारा किसी प्रकार की आपत्ति अथवा क्वेरी ना निकले। उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के आवेदकों का चरित्र सत्यापन रिपोर्ट जल्द से जल्द मिले इसके लिए वे पुलिस अधीक्षक से पत्राचार करने के साथ-साथ चर्चा भी करेंगे। बैठक में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने अधिकारियों और कर्मचारियों की लंबित जांच समय सीमा में निराकृत किए जाने पर भी विशेष जोर दिया उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को उसी दिन सभी लाभों का भुगतान किया जाए। कर्मचारियों और अधिकारियों के हित में सकारात्मक निर्णय लेते हुए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने स्थापना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की भी जानकारी ली और सभी लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थापना विभाग के कामकाज की समीक्षा वे अब नियमित रूप से करने के साथ ही यदि किसी के द्वारा ढिलाई बरती जाती है, तो संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। आज की बैठक में सहायक आयुक्त आशीष शर्मा, पेंशन प्रभारी इंद्रा कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।