अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विदाई समारोह हुआ आयोजित
जबलपुर दर्पण। जी सी एफ मजदूर संघ हथौड़ा कार्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जीसीएफ के विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने अपने विदा होने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के विदाई समारोह में हिस्सा लिया। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त होने वाले प्रकाश नेवले जेडब्ल्यूएम, त्रिपुरारी शरण श्रीवास्तव चार्जमैन, अनिल चंदेल, विश्वनाथ रहे । सभी मुख्य अतिथियों का यूनियन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया। प्रकाश नेवले द्वारा अपने उद्बोधन में अभूतपूर्व विदाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। त्रिपुरारी शरण द्वारा अपने उद्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर हर क्षेत्र में लाल झंडा लहराने का संदेश दिया गया। अन्य वक्ता एचएल विश्वकर्मा, शरद बोरकर, अजय रजक, मिठाई लाल रजक, रोहित यादव इत्यादि ने सेवानिवृत हो रहे साथियों के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए विदा हो रहे साथियों के पद चिन्हों पर चलकर संगठन को मजबूत बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया । मंच संचालन राजा पांडे ने किया साथ ही आशीष विश्वकर्मा, अमित चंदेल, बीरबल, अमित गुप्ता, राहुल गुप्ता ,रितेश बेन, पार्थ ओझा, सकेत बनर्जी, अनिल कोस्टा ,राजेश शर्मा, सुनु पापाचन ,उत्तम विश्वास, रवि नायकर ,सुरेश श्रीवास्तव ,राजेंद्र कुमार, मुकेश साहू, अवधेश खरे ,सुदीप्त ,दिनेश चुग, अमिताभ परस्ते, अमित कुमार, उदय ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।