सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए चलाया जनजागरूकता अभियान
जबलपुर दर्पण। नगर निगम स्वच्छता सेल टीम के द्वारा निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जगह-जगह, स्कूलों, कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान से जोड़ने तथा होम कम्पोस्टिंग प्लांट घर-घर लगाने एवं प्रतिबंधात्मक सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में स्वच्छता टीम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों क्रमशः सुनील गुजराती, अनिल जैन, के.के. दुबे, अनिल बारी, एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता सेल के जन-जागरण टीम के द्वारा कॉलेज परिसर में होम कंपोस्टिंग यूनिट लगाने की सहमति प्रिंसिपल द्वारा दी गई साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग विक्रय के संबंध में भारत सरकार द्वारा बनाए गए मापदंडों की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राधा पवार, अगस्ते वर्मा, अतुल रैकवार, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, एच.एम.एस. मोहित पटेल, संजू भार्गव तथा कॉलेज के सैयद मैडम तथा डॉक्टर भावना शुक्ला द्वारा मंच संचालन कर नगर निगम टीम का आभार व्यक्त किया गया।