केंद्रीय जेल में सजा काट रहे बंदी की मौत:मामले की जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। जेल प्रहरी अनुराग शर्मा उम्र 63 वर्ष निवासी केन्द्रीय जेल जबलपुर ने सिविल लाईन थाने में सूचना दी कि बंदी रामकिशन उर्फ किशनलाल गौड़ उम्र 46 वर्ष निवासी मराम थाना मोहगांव जिला छिंदवाड़ा को आजीवन कारावास एवं 1 हजार रूपये का जुर्माना जमा न करने पर 2 माह का सश्रम कारावास की सजा से दण्डित किया गया था। बंदी को सजा भुगतने छिंदवाड़ा जेल से केन्द्रीय जेल जबलपुर स्थानांतरण कर दाखिल किया गया था। बंदी का स्वास्थ्य ठीक न होने से जिला चिकित्सक द्वारा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था उपचार दौरान दिनांक 4-8-22 की रात में बंदी रामकिशन उर्फ किशनलाल गोंड़ उम्र 46 वर्ष निवासी मर्राम आना मोहगांव जिला छिंदवाड़ा की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया



