खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ाने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग जबलपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमें खिलाड़ी बच्चों कि महंगाई को देखते हुए भोजन राशि एवं कीट राशि बढ़ाने, रजिस्ट्रेशन शुल्क निशुल्क करने, पीटीआई यों को विकासखंड खेल अधिकारी बनाने ,उत्कृष्ट खिलाड़ियों से सिर्फ खेल का कार्य कराने एवं उन्हें भी पीटीआई बनने का अवसर प्रदान किया जाए । संघ के जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ,राकेश श्रीवास ,निशा ठाकुर ,मधुमिता हाजरा ,गुंजन श्रीवास ,हेमलता तिवारी ,पूनम कुंटे ,सुषमा वर्मा ,दिनेश गौड़, धनराज पिल्ले ,सुधीर अवधिया, गिरीश कांत मिश्रा ,अजय मिश्रा, अनिल सोनकर ,बृजेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे। सौंपा ज्ञापन मध्यप्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग जबलपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमें खिलाड़ी बच्चों कि महंगाई को देखते हुए भोजन राशि एवं किट राशि बढ़ाने, रजिस्ट्रेशन शुल्क निशुल्क करने, पीटीआईयों को विकासखंड खेल अधिकारी बनाने ,उत्कृष्ट खिलाड़ियों से सिर्फ खेल का कार्य कराने एवं उन्हें भी पीटीआई बनने का अवसर प्रदान किया जाए की मांग की गई।



