जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
शानो ए शौकत से हुआ नूरानी सरकार का शाही संदल

जबलपुर दर्पण। हिन्दू- मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल बन चुके ज्योति नगर गढ़ा के विक्की पहलवान के इमामबाड़े में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मोहर्रम की 7 तारीख को गाजी पीर हजरत सैययद नूरानी शेरूद्दीन नूरुद्दीन शहंशाह वली सरकार का गुलाब पोशी के साथ शाही संदल किया गया। संदल के बाद लंगर के प्रसाद का वितरण किया गया।
आयोजन हाजी इम्तियाज अली की सरपरस्ती में संपन्न हुआ। बेड़े के पंडित मुकेश दुबे, सनी,पीयूष, अमन, राज, शौकत, मुकुल,आतिफ सहित बड़ी संख्या में अकीदत मंदों की उपस्थिति रही।



