नगर मझौली मैं हर घर तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का दिया संदेश

नगर मझौली मैं हर घर तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का दिया संदेश
जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू –आज़ादी के 75वे अमृतमहोत्सव के अंतर्गत मझौली नगर में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिससे कि अधिक से अधिक लोगो को हर घर झंडा अभियान से जोड़ा जा सके लोगो को अपने घरों में झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया जा सके उसी कडी में आज सरस्वती जगदीश पालीवाल उच्च माध्यमिक शाला से तिरंगा रैली का शुभारम्भ हुआ विशाल झंडा रैली सत्यवती जगदीश मेमोरियल विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी छोटे बड़े छात्र छात्राओं ने बड़े ही उमंग के साथ इस झंडा रैली में अपनी सहभागिता दी रैली मझौली नगर के सभी मुख्य मार्गो से होती हुई श्री विष्णु बाराह मंदिर से वापिस होते हुए अपने प्रारम्भिक स्थान पर सामाप्त हुई इस झंडा रैली में तहसीलदार प्रदीप मिश्रा एसडीओपी भावना मरावी बीएमओ
पारस ठाकुर सीएमओ मौसम पालेवार मझोली थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र चौरसिया मनोरंजन राय के साथ सभी विभागो के कर्मचारी उपस्थित रहे