Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

ग्राम पंचायत सगोड़ी के नव निर्वाचित सरपंच दीपक साहू के द्वारा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पोंडा में वृहद व्रक्षारोपण कराया गयासाथ ही हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया

0 209

जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू–आज दिनांक 10.8.2022 शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पोंडा में नव निर्वाचित सरपंच दीपक साहू और शासकीय हाई स्कूल पोंडा के प्रधान अध्यापक के नेतृत्व में नव निर्वाचित सरपंच के द्वारा लाए गए 101 व्रक्षो को सभी के सहयोग से लगाया गया जिसमे सौंदर्य पाम के वृक्ष , अशोक के वृक्ष और अन्य वृक्ष थे
पाम के वृक्षों का एक भव्य द्वार (गेट) बनाया गया
साथ ही हर घर तिरंगा अभियान में भी सभी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ, स्कूल के शिक्षकों , और सक्रिय युवा साथियों के सहयोग ने कार्यक्रम सफल बनाया
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पोंडा के प्राचार्य महोदय सर के द्वारा सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया गया और दीपक साहू के द्वारा सभी से वृक्षारोपण और हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़ कर सहभागिता करने की अपील की

साथ ही दीपक साहू के द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे अंकुर अभियान में भी सभी से प्ले स्टोर से वायुदूत ऐप डाउनलोड करने और वृक्ष लगाते समय की फोटो अपलोड करने की अपील भी की गई
तथा 30 दिवस बाद उसी वृक्ष की दूसरी और 180 दिवस बाद उसी वृक्ष की तीसरी फोटो अपलोड करने की अपील की
और बताया कि इस ऐप के माध्यम से वृक्ष के फोटो अपलोड करने पर आपको मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी हस्ताक्षर का एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा
सभी इस अंकुर अभियान में बढ़ चढ़ भाग ले ऐसी सभी अपील भी की गई
इस व्रक्षारोपण और हर घर तिरंगा अभियान के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सगोड़ी के नव निर्वाचित सरपंच दीपक साहू , शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य उमेश कुमार तिवारी , शिक्षक नरेंद्र खंपरिया, शिक्षक राजेश पटेल , सतीश सोनी, राम कंप्यूटर पोंडा के संचालक आशीष साहू आनंद पटेल राकेश ,चक्रवर्ती सत्यप्रकाश मार्को मनोज दीवान अमीर खान राकेश यादव , छकोड़ी यादव , सुधा सैनी, स्मृति त्रिपाठी , रजनी दुबे सक्रिय युवा सत्यम ठाकुर और लगभग 500 की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे सभी ने मिलकर वृक्षारोपण और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया

Leave A Reply

Your email address will not be published.