Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

कोठारी ज्वेलर्स ने किया हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का किया आग्रह

0 30

जबलपुर दर्पण। 15 अगस्त सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ये क्षण अतिमहत्वपूर्ण हो गए हैं,जिसको सारा हिंदुस्तान आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है,जिससे ये अवसर अद्वितीय बन गया है।
ऐसे शुभ अवसर पर आभूषणों के लिए सुविख्यात प्रतिष्ठान कोठारी ज्वेलर्स ने अद्भुत और अनुकरणीय अभियान प्रारंभ कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। कोठारी ज्वेलर्स की ओर से आमजन से विनम्र आग्रह किया है कि ‘ हर घर तिरंगा लहराइये और झंडा हमसे निःशुल्क ले जाइए ‘। प्रतिष्ठान ने आग्रह किया है कि स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर तिरंगे की शान को अपने घर का आभूषण बनाइये। प्रतिष्ठान ने कहा है कि कोठारी ज्वेलर्स का कोई भी नया-पुराना बिल दिखाने पर तिरंगा झंडा निःशुल्क रूप से प्रदान किया जाएगा, जिससे हर घर तिरंगा अभियान अपनी सार्थकता पूर्ण कर सके। कोठारी ग्रुप के डायरेक्टर आशीष कोठारी ने कहा कि देश और समाज के प्रति अपना दायित्व पूर्ण करने के लिए झंडे के निःशुल्क वितरण का प्रयास प्रारंभ किया गया। उन्होंने आगे कहा कि देशभक्ति के इस महानुष्ठान में प्रत्येक भारतीय को प्राथमिकता के साथ सहभागिता देनी चाहिए। कोठारी ग्रुप के डायरेक्टर आशीष कोठारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कोठारी ज्वेलर्स द्वारा जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 15 अगस्त को झंडा वंदन कर मिष्ठान्न वितरण किया जायेगा। ततपश्चात, जश्न की अगली कड़ी में इंडियन आइडल फेम वैशाली देशभक्ति गीतों की सुरमयी प्रस्तुति देंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.