अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
मोबाइल पर बात कर रहे युवक पर कैंची से जानलेवा हमला:हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। शिब्बू चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मैली थाना बेलखेड़ा ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि सुबह अपनी दीदी किरन बाई चौधरी के यहां चौधरी मोहल्ला पाटन आया था रात मे शुभम के साथ छत पर बैठा था और मोबाइल पर अपने दोस्त से बात करते हुये रोड पर आया और हंसी मजाक में दोस्त को गालिया दे रहा था उसी समय सुनील चौधरी आया और बिना कुछ कहे कैंची से हमलाकर हाथ पीठ,कमर में चोट पहुॅचा दी
शुभम बीच बचाव करने लगा तो अनिल आकर हाथ मुक्कों से मारपीट किया तथा दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपेार्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।



