अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
रोझा एयरटेल टावर्स की दीवार तोड़कर:बैटरी एंव अन्य सामान चुराकर ले गए चोर
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। नीतेश बर्मन निवासी शुक्ला नगर मदनमहल ने लिखित शिकायत पाटन थाने में कि वह और अंकुर श्रीवास्तव आर एम सिक्यूरिटी में सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ हैं और हम दोनों टावर सिक्यूरिटी का काम देखते हैं। ग्राम रोझा में मोबाइल एयरटेल टावर्स से दीवार तोड़कर 600 ए एच, अमरराजा बैटरी बैंक के 24 सेल और स्ट्रिप पट्टी के नट बोल्ट कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं। शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



